लैंगिक संसर्गजन्य रोग है ?
1. एड्स
2. अस्थमा
3. हिमोफिलिया
4. मायसथिनिया ग्रेसिव
उत्तर:- एड्स

विश्व एड्स दिवस कब मनाया जाता है?
1988 के बाद से हर साल 1 दिसंबर को विश्व एड्स दिवस मनाया जाता है
एड्स क्या है ? In hindi
उत्तर :- एड्स का पूरा नाम “एक्वायर्ड इम्यूनो डेफिसिएंशी सिंड्रोम” है जो एक प्रकार का यौन संचारित रोग है।
एड्स कैसे होता है?
एड्स निम्न प्रकार से हो सकता है :–
1. किसी के साथ यौन संबंध बनाने से।
2. संक्रमित व्यक्ति की सुई के उपयोग से।
3. चिकित्सा में हुए कुछ अवांछनीय कारणों से।
एड्स के लक्षण क्या–क्या है ?
1.लिंफ नोड्स में सूजन
2.मेंस्ट्रूअल साइकिल में बदलाव
3.हमेशा नींद आना
4.वजन में कमी
5.बॉडी में हर जगह रैशेज
6.पेट में हमेशा कोई समस्या रहे
7.हमेशा बुखार रहना
एड्स से बचाव कैसे करें ?
एड्स से बचाव के लिए कुछ निम्न उपाय करने चाहिए:–
1. जीवन-साथी के अलावा किसी अन्य से यौन संबंध नही रखे।
2.यौन सम्पर्क के समय कण्डोम का प्रयोग करें।
3.मादक औषधियों के आदी व्यक्ति के द्वारा उपयोग में ली गई सिरिंज व सूई का प्रयोग न करें।
4.एड्स पीडित महिलाएं गर्भधारण न करें, क्योंकि उनसे पैदा होने वाले शिशु को यह रोग लग सकता है।
क्या एड्स का इलाज संभव है ?

नही एड्स का अभी तक कोई इलाज उपलब्ध नहीं है। कुछ दवाओं से हालांकि इस बीमारी को फैलने से रोका जा सकता है और एचआईवी संक्रमित व्यक्ति लंबे समय तक जिंदा रह सकता है। परंतु इसका कोई असरदार इलाज नही है। अगर इस बीमारी से संबंधित पूर्ण ईलाज या दवा की जानकारी प्राप्त होती है तो update कर दी जायेगी हमारा उद्देश्य आप तक हर प्रकार की सही जानकारी Correct information पहुँचाना है